img-fluid

प्रदेश में महंगा होगा बस का सफर

February 28, 2022

  • वर्तमान किराए में 50 फीसदी की वृद्धि और न्यूनतम किराया 15 रुपए

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही बस का सफर और महंगा होनेवाला है। बस संचालकों ने शासन को किराए में वृद्धि करने का प्रस्ताव दे दिया है। प्रस्ताव में वर्तमान किराए में 50 फीसदी की वृद्धि और न्यूनतम किराया 15 रुपए करने की मांग की गई है। डीजल की कीमत के अनुपात में ये वृद्धि यदि लागू हुई तो यात्रियों की जेब पर भार पडऩा तय है। इससे पहले बस संचालक डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के आधार पर ही सितंबर-2020 में किराए में 25 फीसदी तक की वृद्धि करवा चुके हैं। दरअसल इससे पहले मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन ने शासन को 2 नवंबर 2021 को बस किराए में 80 फीसदी तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। तब डीजल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर थी। प्रस्ताव पर विचार करने के लिए भोपाल में किराया बोर्ड की बैठक भी हुई लेकिन ठोस निर्णय नहीं हो सका था. बस संचालकों ने अब डीजल की कीमत के आधार पर ही पुन: रिवाइज प्रस्ताव शासन को दिया है। यदि बढ़ा हुआ किराया लागू होता है तो यात्रियों पर भार बढ़ जाएगा।


न्यूनतम किराया 15 रुपए
मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार को डीजल की कीमत में आए अंतर के अनुपात में प्रस्ताव बनाकर दिया है। सरकार से किराए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी और न्यूनतम किराया 15 रुपए की मांग की गई है। इस लागू करवाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल जाएगा। प्रदेशभर के बस संचालकों का यह प्रतिनिधिमंडल दिए गए प्रस्ताव को जल्द लागू करवाने के लिए मार्च में भोपाल जाएगा।

Share:

  • सचिन बिरला को सदन में साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस

    Mon Feb 28 , 2022
    कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक ने यथास्थिति रखने का दिया पत्र भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के समय पार्टी से बगावत करने वाले बड़वाह से विधायक सचिन बिरला को कांग्रेस विधानसभा में अपने साथ नहीं बैठाएगी। सदन की बैठक व्यवस्था में कोई परिवर्तन प्रस्तावित न कर विधायक दल ने विधानसभा सचिवालय को इसकी सूचना भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved