img-fluid

चैकिंग नहीं होने से बस और अन्य वाहन फर्राटा दौड़ रहे

December 27, 2024

  • निजी यात्री बसें और ई-रिक्शा बिगाड़ रहे शहर की यातायात व्यवस्था- सवारी के लिए कहीं भी रोक रहे वाहन

उज्जैन। शीतकालीन अवकाश के बीच शहर में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। इसके बावजूद शहर के बीचों-बीच निजी यात्री बस चालक तेज गति से वाहन दौड़ा रहे हैं तथा कई स्थानों से सवारियाँ बैठा रहे हैं। इसी तरह ई-रिक्शा वाहन भी शिफ्ट के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। यात्री बसें हो या ई-रिक्शा वाहन सवारी देखते ही कहीं भी वाहन रोक रहे हैं। इस कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। आरटीओ और यातायात पुलिस भी इसके खिलाफ अभियान नहीं चला रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि दिन भर शहर के मुख्य चौराहों पर निजी यात्री बसों द्वारा नियमों को तोड़ा जा रहा है। शहर के जिन चौराहों और मुख्य मार्गों पर बसों के रुकने पर प्रतिबंध हैं, वहीं दिन भर एक के बाद एक बस आकर खड़ी हो रही है। यह बसें बस स्टैंड से छूटकर मुख्य मार्गों पर सवारी भरने के लिए खड़ी हो जाती है। सवारी बैठाने के लिए पहले तो समय बिताया जाता है और फिर इसकी पूर्ति के लिए तेज गति से बसें दौड़ाई जाती है। जो खतरनाक साबित होता है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर और देवास की बसों के लिये नानाखेड़ा बस स्टैंड निर्धारित किया गया, लेकिन बस आपरेटरों द्वारा मनमानी और पुलिस से मिली भगत के चलते आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा। वर्तमान स्थिति यह है कि इंदौर और देवास की बसें एक नहीं पाँच स्थानों से संचालित कर सवारी बैठने का काम चल रहा है। निजी बसों के अलावा ई-रिक्शा वाहन चालक भी नियम नहीं मान रहे हैं। दिन और रात की शिफ्ट के हिसाब से यह वाहन नहीं चल रहे हैं। पूरे शहर में सवारी देखते ही ई-रिक्शा वाहन कहीं भी रूक जाते हैं। इससे दिनभर सड़कों पर जाम लगता रहता है। इधर देवासगेट से चलने वाली बसें रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट, हरिफाटक ओवर ब्रिज, शांति पैलेस चौराहा और नानखेड़ा बस स्टैंड के सामने से चल रही है। यहीं पर सिटी बसें, ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक वाहनों की भी कतार लग जाती है। जिस कारण मार्ग बाधित हो जाता है। इंदौर से वापसी के दौरान बसें नानखेड़ा मुनी नगर तालाब, सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिमा और टॉवर होकर देवासगेट पहुँच रही है। व्यस्त मार्ग पर तेज गति से दौड़ती बसों को कोई रोकने वाला नहीं है। इसी तरह देवासरोड स्थित आरटीओ तिराहा पर नानाखेड़ा से देवास की ओर चलने वाली बसें बीच रोड पर ही एक के बाद एक दिन भर खड़ी रहती हैं, जबकि 50 कदमों की दूरी पर आरटीओ कार्यालय है। अब तो देवास की ओर जाने वाले यात्री भी यहीं आकर खड़े हो जाते हैं। यहाँ से नागझिरी के आगे तक बस धीरे-धीरे रुकते हुए चलती है और सवारी मिलने पर बीच रोड पर खड़ी हो जाती है। इससे पीछे से तेज गति से आ रहे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है। यही हाल नानाखेड़ा बस स्टैंड से इन्दौर की ओर जाने वाली बस बीच रोड पर ही खड़ी रहती है। यह क्रम यहाँ दिन भर चलता है। यहाँ भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ती नजर आती हैं। बाद में यही बस चालक समय की पूर्ति करने के लिए तेज गति से बस भगाते हैं। इधर पिछले तीन महीनों से आरटीओ और यातायात पुलिस द्वारा यात्री वाहनों का चैकिंग अभियान नहीं चलाया है।

Share:

  • दीप्ति और रेणुका ने कर दिया पूरी टीम का सफाया, भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप

    Fri Dec 27 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए वनडे सीरीज में 3-0 की एकतरफा जीत हासिल की है. पहले दो मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम ने तीसरा मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. रेणुका ठाकुर की कहर ढाती बॉल के आगे पूरी विंडीज टीम महज 162 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved