
इंदौर। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार सुबह से नौलखा बस स्टैंड से बसों का संचालन पूरी तरह बंद करवा दिया। सुबह परिवहन विभाग और पुलिस की टीम नौलखा बस स्टैंड पहुंची और यहां खड़ी बसों को नायता मुंडला शिफ्ट कराया। जिन बसों में पहले से यात्री बैठ चुके थे, उन्हें सिर्फ एकतरफा रवाना होने की अनुमति दी गई, लेकिन किसी भी बस को वापसी में नौलखा लौटने की इजाजत नहीं दी गई। अब सभी बसों को नायता मुंडला से ही संचालित करना होगा।
आज सुबह जब यात्री बस स्टैंड पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बसें नायता मुंडला से चलेंगी, वहीं दूसरे शहरों से इंदौर आ रहे यात्री भी नायता मुंडला में ही उतार दिए जाने के कारण परेशान होते नजर आए। बस संचालकों ने इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए कहा है कि नायता मुंडला बस स्टैंड तक पहुंचने का रास्ता खराब है और वहां यात्रियों की सुरक्षा व परिवहन सुविधा की कमी है।
उनका कहना है कि यह स्थान शहर से काफी दूर है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त खर्च और परेशानी झेलनी पड़ेगी। लोक परिवहन साधनों की कमी के कारण आम लोगों को अपने गंतव्य से ज्यादा खर्च केवल बस स्टैंड तक पहुंचने में करना पड़ रहा है। पालदा से नायता मुंडला तक के रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और रात के समय यह इलाका यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं माना जाता।
कोर्ट में आज अहम सुनवाई
बस संचालकों ने प्रशासन के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की है। इस मामले में आज दोपहर सुनवाई होगी। यदि कोर्ट से प्रशासन के पक्ष में फैसला आता है तो बसों का संचालन नायता मुंडला से ही जारी रहेगा, अन्यथा बसों के दोबारा नौलखा से शुरू होने की भी संभावना है।
नौलखा बस स्टैंड खाली कराया
नौलखा बस स्टैंड की बसों को नायता मुंडला से संचालित करने के लिए फरवरी 2024 में ही आदेश जारी किए गए थे। इसके खिलाफ बस संचालक कोर्ट गए थे, जहां उन्हें स्टे मिल गया था। पिछले दिनों कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया था, जिसके बाद सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सोमवार से नौलखा बस स्टैंड से चलने वाली बसों को नायता मुंडला से संचालित करने का आदेश दिए थे। आज परिवहन विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नौलखा बस स्टैंड जाकर बसों को हटाया और नायता मुंडला से संचालित करने की व्यवस्था की। दोपहर मेंं कोर्ट के फैसले के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
-प्रदीप शर्मा, आरटीओ इंदौर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved