img-fluid

नए वर्ष से नवीन बस स्टैण्ड से शुरु होंगी बसें

December 28, 2021

  • पुराने बस स्टैंड पर भी 5 मिनट का स्टॉपेज

नागदा। सोमवार को नए बस स्टैंड से बसो के संचालन हेतु बैठक में जनप्रतिनिधि,अधिकारी और बस ऑपरेटर के बीच नए वर्ष से नए बस स्टैंड से बसों के संचालन करने पर सहमति बन गई। आम जनता कि सुविधा के लिए पुराने बस स्टैंड पर भी 5 मिनट का स्टॉपेज रखा गया है। गौरतलब है कि लम्बे समय से करोड़ों रुपए खर्च कर बना नया बस स्टैंड अनुपयोगी बना हुआ था। वीरान हो जाने की वजह से नशेडिय़ों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका था। सोमवार को हुई बैठक में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, सीएसपी मनोज रत्नाकर, प्रभारी सीएमओ सीएस जाट, कांग्रेस नेता सुबोध स्वामी एवं बस ऑपरेटर उपस्थित रहे।



करीब एक घंटे चली बैठक के बाद आखिरकार सभी ने एकमत होकर नए बस स्टैंड से बसों के संचालन पर अपनी सहमति दे दी। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि पुराने बस स्टैंड पर ज्यादा समय तक बसें रुकने और ट्रैफिक जाम लगने पर कार्रवाई की जाएगी। पुराने बस स्टैंड पर बनाई गई चौकों पर पुलिस व ट्रैफिक के जवान भी तैनात किए जाएंगे। साथ ही सीसीटीवी से भी बसों पर नजर रखी जाएगी। नए बस स्टैंड पर निगरानी के लिए 5 कैमरे एवं चार कर्मचारियों की नियुक्ति की बात एसडीएम ने कही। सभी की सहमति के बाद आखिरकार करोड़ो की लागत से बने इस भवन और जगह का सही उपयोग हो सकेगा।

Share:

  • कोविड संक्रमण रोकने के लिए फिर चलेगा रोको-टोको अभियान

    Tue Dec 28 , 2021
    टीएल की बैठक में जमीन आवंटन के मामले समय में निपटाने के कलेक्टर के निर्र्देश-लापरवाह अधिकारियों का कटेगा वेतन उज्जैन। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फिर से गाईड लाईन के पालन के लिए रोको टोको अभियान चलाने के लिए कहा है, वही जमीन आवंटन के मामले भी निर्धारित समय में निपटाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved