img-fluid

व्यापार और नवाचार को मिली नई दिशा, वाणिज्य मंत्रालय की पहलों से स्टार्टअप और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा

July 22, 2025

नई दिल्ली। केंद्रीय मेंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के नेतृत्व में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने पिछले सप्ताह भारत India) के व्यापार तंत्र को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की हैं। पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमीनी स्तर के उद्यमिता प्रयासों की सराहना करते हुए पोस्ट किया।

मंत्रालय ने एक जिला एक उत्पाद पुरस्कार की मेजबानी की। इसमें तीन श्रेणियों में 34 पुरस्कार दिए गए। ओडीओपी का उद्देश्य संतुलित क्षेत्रीय विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। सरकार ने स्थानीय उत्पादकों को समर्थन देने और उन्हें वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


भारत के वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के रणनीतिक कदम के तहत, मंत्री गोयल ने 61 देशों में 74 भारतीय मिशनों के वाणिज्यिक विंग के प्रमुखों के साथ मुलाकात की। इस चर्चा में भारत की वैश्विक व्यापार रणनीति को और बेहतर बनाने और चार प्रमुख संकेतकों (केपीआई) पर जोर देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें निवेश, व्यपार, पर्यटन और प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

नवाचार को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों के पांचवें संस्करण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कृषि, स्वच्छ ऊर्जा, फिनटेक, एयरोस्पेस, स्वास्थ्य, शिक्षा, साइबर सुरक्षा और सुगम्यता सहित विविध क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा, मंत्री गोयल ने 10वीं राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता की और उद्योग जगत के नेताओं, संस्थापकों और नीति निर्माताओं के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।

Share:

  • गिलगित-बाल्टिस्तान में बादल फटने से मची तबाही, चार पर्यटकों की मौत समेत 15 लापता

    Tue Jul 22 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) के गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) क्षेत्र में कुदरत का कहर देखने को मिला। जहां सोमवार को बादल फटने (Cloudburst) के बाद अचानक आई बाढ़ (Floods) से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक कम से कम चार पर्यटकों की मौत हो गई। दो घयल हो गए। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved