
कुआलालंपुर। पांच साल में भारत और मलेशिया (India and Malaysia) के बीच व्यापार तीस प्रतिशत बढ़ा है। दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 65 वर्ष पूरे होने पर कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर (Kuala Lumpur Convention Center) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच रिश्ता और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
मलेशिया की 3.3 करोड़ आबादी में से 23 लाख यानी लगभग सात प्रतिशत आबादी भारतीय मूल के लोगों की है। इस आबादी को मलेशिया की विकास यात्रा में मददगार बताते हुए मलेशियाई विदेश मंत्री (Malaysian Foreign Minister) ने कहा कि दोनों देशों के बीच अब सांस्कृतिक कूटनीति(cultural diplomacy), डिजिटल अर्थव्यवस्था और कृषि क्षेत्रों में भी सहयोग से काम हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच 20 से अधिक द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2011 में लागू द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग(financial support) समझौते में सामान के साथ सेवाओं और निवेश को भी शामिल किया गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2015 से 2020 के बीच, पांच वर्षों में दोनों देशों के व्यापार में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved