
गांधीनगर। दुनिया में महंगी गाड़ियां खरीदने वालों की कमी नहीं है। लेकिन इस बार एक अलग हटके कारनामा एक भारतीय व्यापारी ने किया है। यहां गुजरात के एक व्यापारी ने अपनी पसंद का VIP नंबर खरीदने के लिए गाड़ी की कीमत के लगभग बराबर ही रकम खर्च कर दी है। गुजरात के अहमदाबाद के व्यापारी आशिक पटेल ने 40 लाख रुपए की फॉर्चुनर कार (Fortuner Car) खरीदी फिर अपने लिए लकी माने जाने वाले VIP नंबर ‘007’ की नंबर प्लेट लाने के लिए 34 लाख रुपए खर्च कर दिए।
आमतौर पर VIP नंबर नीलामी (Bidding) के जरिए पाया जाता है। इस नंबर की बोली 25 हजार रुपए से शुरू हुई थी, जो दिन खत्म होते तक 25 लाख रुपए पर पहुंच गई। नीलामी खत्म होने में महज 7 मिनट का समय बचा था, तो आखिर में पटेल ने 34 लाख रुपए की बोली लगाकर नंबर अपने नाम कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved