img-fluid

कनाडा में बिजनसमैन को गोलियों से भूना, बिश्नोई गैंग ने ले ली हत्‍या की जिम्मेदारी, जानें

May 16, 2025

नई दिल्‍ली । कनाडा(Canada) में गुरुवार को सुबह एक सिख बिजनसमैन(sikh businessman) की गोली मारकर हत्या(shot dead) कर दी गई। हरजीत सिंह ढड्डा(Harjit Singh Dhaddha) नाम के शख्स को उनके ऑफिस के पास ही गोलियों से भून(gunned down) दिया गया। बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ढड्डा की बत्या की जिम्मेदारी ली है। गोदारा का कहना है कि ढड्डा खालिस्तानी अर्श दल्ला का साथी था। खालिस्तान टाइगर फोर्स के अर्श दल्ला की जमानत के लिए उसने रकम भी चुकाई थी।

गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, मैं रोहित गोदारा और भाई गोल्डी बरार इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। यह आदमी मेरे दुश्मनों का करीबी था। इसने अपने भाई मेहल सिंह की हत्या अर्श दल्ला और सुखा दुनुके को पैसे देकर करवा दी थी। गोदारा ने पोस्ट में कहा, ढड्डा को पहले भी चेतावनी दी गई थी इसके बाद भी उसने दो महीने पहले अर्श दल्ला की जमानत ली। जो हमारे दुश्मनों का साथ देगा उसका यही अंजाम होगा।


बता दें कि ढड्डा कनाडा में ट्रंकिंग इंडस्ट्री में काम करते थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि टेलफोर्ट वे और डेरी रोड के बीच में मिसिसॉगा में उनकी हत्या कर दी गई। वह अपनी कार के पास खड़े थे तभी कुछ अज्ञात मलावर आए और लगभग 20 गोलियां चलाईँ। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास भी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि पास के एक ऑफिस में भी गोलियों के निशान लगे हैं। वहीं ढड्डा को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

बिश्नोई गैंग ने जिस अर्श दल्ला की करीबी का दावा किया है व हरदीप सिंह निज्जर के बाद खालिस्तानी संगठन की कमान संभाल रहा है। वह जुलाई 2020 में भागकर कनाडा गया था। उसके खिलाफ हत्या, उगाही, टारगेट किलिंग जैसे कई केस दर्ज हैं। जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित कर दिया था। वहीं गोदारा और बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्य इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्ट में हैं। पिछले साल दिसंबर में इंटरपोल ने गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था ।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस विधायक ने सरकार से मांगे सबूत, बोले-सिर्फ दिखावा था, कहां मारे गए आतंकी?

    Fri May 16 , 2025
    बेंगलुरु. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी (Political rhetoric) तेज़ होती जा रही है. कर्नाटक (Karnataka) के कांग्रेस विधायक (Congress MLA ) कोथुर मंजुनाथ (Kothur Manjunath) ने इस सैन्य कार्रवाई पर संदेह जताते हुए कहा है कि ‘यह सिर्फ दिखावा था, इससे न तो कोई न्याय मिला और न ही पहलगाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved