img-fluid

मुंबई से शादी से लौट रहे व्यापारियों की कार हादसे का शिकार, दो की मौत

January 08, 2023

इंदौर। देर रात को महू क्षेत्र के बोहरा व्यापारियों की एक कार सडक़ हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी मुंबई में किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और लौटते समय हादसा हो गया।

सेंधवा क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। बताया जा रहा है कि महू के रहने वाले व्यापारी मुस्तफा भाई, काइद हुसैन, राजू और एक अन्य व्यापारी कार में सवार होकर किसी दोस्त की भानजी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई गए थ। चारों कार से देर रात को इन्दौर के लिए निकले। सेंधवा के पास किसी वाहन से इनकी कार भिड़ गई। घटना में मुस्तफा भाई और राजू की मौत हो गई, जबकि साथी लोग घायल हुए है।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह हादसे में दब गया था, बमुश्किल उसमें सवार व्यापारियों को बाहर निकाला गया। घटना की खबर के बाद महू में मातम का माहौल है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं मृतकों के शव के सेंधवा में पोस्टमार्टम होंगे, जिसके बाद परिजनों को उनके शव सौंप दिए जाएंगे। सेंधवा रुट पर इससे पहले भी कई सडक़ हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जानें जा चुकी हैं।

Share:

  • आयशर को पकड़ाने के बाद छोडऩे वाला थानेदार और सिपाही निलम्बित

    Sun Jan 8 , 2023
    बाहर लहसून.. अंदर जानवरों की तस्करी इन्दौर। हिंदूवादियों ने गोवंश से भरी एक आयशर को पकडक़र पुलिस को सौंपा। पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे छोड़ दिया। यही आयशर दोबारा हिंदूवादियों की पकड़ में आ गई और उन्होंने खूब हंगामा करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved