
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीरियल किलर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार किया है. वह 90 दिन की पैरोल मिलने के बाद 2023 से फरार था. चंद्रकांत को दिल्ली में कई हत्याओं के सिलसिले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में रखा गया था. बिहार के 48 वर्षीय को 17 जनवरी, 2025 को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उसे तीन हत्याओं के दोषी ठहराया गया था और साल 2013 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
चंद्रकांत को ‘दिल्ली का कसाई’ भी कहा जाता है. हालांकि, उसे अक्टूबर 2023 में पैरोल पर रिहा कर दिया गया और वह वापस सरेंडर न कर फरार हो गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार उसके तलाश में थी. नेटफ्लिक्स ने चंद्रकांत झा की हैवानियत और उसके अपराधों पर एक डाक्यूमेंट्री भी बनाई है.
अतिरिक्त आयुक्त संजय सैन के अनुसार, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने चंद्रकांत झा को पकड़ने के लिए तीन महीने से अधिक समय तक अथक परिश्रम किया. टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच-परख की, उसके पिछले अपराध स्थलों पर टोही की और उसके परिवार के सदस्यों और परिचितों से संपर्क किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved