img-fluid

‘दिल्ली का कसाई’, जो फरार होने के एक साल बाद फिर से चढ़ा पुलिस के हत्थे? जानें पूरी कहानी

January 18, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीरियल किलर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार किया है. वह 90 दिन की पैरोल मिलने के बाद 2023 से फरार था. चंद्रकांत को दिल्ली में कई हत्याओं के सिलसिले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में रखा गया था. बिहार के 48 वर्षीय को 17 जनवरी, 2025 को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उसे तीन हत्याओं के दोषी ठहराया गया था और साल 2013 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.


चंद्रकांत को ‘दिल्ली का कसाई’ भी कहा जाता है. हालांकि, उसे अक्टूबर 2023 में पैरोल पर रिहा कर दिया गया और वह वापस सरेंडर न कर फरार हो गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार उसके तलाश में थी. नेटफ्लिक्स ने चंद्रकांत झा की हैवानियत और उसके अपराधों पर एक डाक्यूमेंट्री भी बनाई है.

अतिरिक्त आयुक्त संजय सैन के अनुसार, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने चंद्रकांत झा को पकड़ने के लिए तीन महीने से अधिक समय तक अथक परिश्रम किया. टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच-परख की, उसके पिछले अपराध स्थलों पर टोही की और उसके परिवार के सदस्यों और परिचितों से संपर्क किया.

Share:

  • बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के चलते नॉन-वेज बेचने पर पर लगा बैन! जानें और क्या होगा बंद

    Sat Jan 18 , 2025
    नई दिल्ली: कर्नाटक एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में 10 से 14 फरवरी तक एयरो इंडिया-2025 शो आयोजित किया जाएगा. इस शो के चलते 23 जनवरी से 17 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज की दुकानों पर रोक रहेगी. यानी की सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानें बंद रहेंगी और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बेचने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved