img-fluid

महंगा हो गया मोटरसाइकिल खरीदना, अब इस कंपनी ने किया कीमत में इजाफा

July 10, 2022


नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी डोमिनार 400 की कीमत में 6400 रुपये और डोमिनार 250 की कीमत में 3152 रुपये इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब डोमिनार 400 की कीमत अब 223538 रुपए है जबकि डोमिनार 250 की कीमत 175002 रुपए एक्स शोरूम हो गई है। यह नई कीमत इसी महीने से लागू हो गई है।

बजाज डोमिनार 250 को अगस्त 2021 में अपडेट कर बाजार में उतारा गया था जब मोटरसाइकिल को तीन नए ड्यूल-टोन रंग ऑप्शन में बाजार में दौबारा उतारा गया था। बजाज डोमिनार 250 मोटरसाइकिल में 248.77cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 8,500rpm पर 26.6bhp और 6,500rpm पर 23.5Nm का टोर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिपर क्लच, एलईडी लाइट, डिजिटल कंसोल और एक 13-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।


डोमिनार 400 की बात करे तो इसके सभी फीचर्स लगभग डोमिनार 250 की तरह ही हैं। हालांकि इसमें एक बड़ा 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 39.42bhp और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Dominar 400 को पिछले साल अक्टूबर में फैक्ट्री-फिटिंग टूरिंग एक्सेसरीज के साथ बाजार में उतारा गया था। इसमें लंबा विंडस्क्रीन, पीछे बैठने वालों के लिए बैकरेस्ट, लगेज कैरियर और सैडल स्टे जैसे फीचर्स दिए गए है।

Share:

  • Google ने प्ले स्टोर से बैन किए ये 4 Fraud करने वाली Apps, आपके फोन में है तो करें डिलीट

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली। जोकर मैलवेयर प्ले स्टोर पर वापस आ गया है! कुछ मैलवेयर-लोडेड ऐप्स ने Google Play Store पर अपनी जगह बना ली है और कई लोगों ने उन्हें खतरनाक समझे बिना डाउनलोड कर लिया है। इन्हीं में से एक है जोकर मालवेयर, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लगातार खतरा है। यह पहली बार 2017 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved