img-fluid

अनाथों के नाथ बनकर मोदी ने इंदौर सहित पांच जिलों के बच्चों से की मन की बात

May 30, 2022

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महामारी में अपने मां-बाप को खो चुके इंदौर सहित पांच अन्य जिलों के अनाथ बच्चों से आज मन की बात कर रहे हैं। इंदौर जिले में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Care for Children Scheme) के अंतर्गत 29 बच्चे चयनित हुए हैं, जिन्हें कलेक्टोरेट में सुबह बुलाया गया। इंदौर के अलावा छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडौरी, ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले में भी पीएम बच्चों से ऑनलाइन बातचीत कर रहे हैं।


आयुष्मान कार्ड, पासबुक भी देंगे

प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत चयनित सभी बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनने के साथ ही इनका पोस्ट ऑफिस में ज्वॉइंट खाता भी खुल गया है। इन बच्चों के ज्वॉइंट खाते में अभी तक दो करोड़ रुपए दिए भी जा चुके हैं। जो बच्चे 16 साल से ऊपर के हैं, उन्हें 10 लाख की सहायता दी गई है। इसके अलावा 12 से 16 वर्ष के बच्चों के खाते में पांच से लेकर छह लाख तथा तीन साल तक के बच्चों के खाते में तीन लाख रुपए आए हैं।

चीफ सेक्रेटरी ने ली ट्रायल

प्रधानमंत्री द्वारा आज बच्चों से की जाने वाली ऑनलाइन बातचीत की ट्रायल कल केंद्र सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने ली। वहीं अधिकारियों से भी बातचीत की।

मध्यप्रदेश में 739 बच्चे होंगे लाभान्वित

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के सबसे ज्यादा 1158 आवेदन महाराष्ट्र से आए हैं, जबकि उत्तरप्रदेश से 768 और मध्यप्रदेश से 739 बच्चों के आवेदन हैं। तमिलनाडु के 496 और आंध्रप्रदेश के 479 आवेदन मिले हैं।

Share:

  • मृतकों के नाम भी खोल डाली फर्जी फर्में, अब पूरा नेटवर्क करेंगे ध्वस्त

    Mon May 30 , 2022
    वाणिज्यिककर आयुक्त बोले- इन्दौर सहित कई शहरों तक फैला है फर्जीवाड़ा, तीन डीलरों को माल सप्लाय किया, उनकी भी जांच-पड़ताल शुरू, सायबर सेल भी जुटा इनपुट टैक्स क्रेडिट की जांच में इंदौर। वाणिज्यिक कर विभाग (commercial tax department) ने डेटा विश्लेषण, डेटा एनालिटिक्स की नवीन तकनीक (Data Analysis, Innovative Techniques of Data Analytics) और गोपनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved