img-fluid

कल्पतरु का अध्यक्ष बन मद्दे ने कबाड़ी संतोषी माता की 23 एकड़ जमीन

January 14, 2023

  • अब प्रशासन ने रजिस्ट्री शून्य करवाने के लिए कोर्ट में लगाया दावा, करोड़ों की जमीन मात्र 29 लाख में खरीदना बताई

इंदौर। एक बार फिर फरार हुए भूमाफिया दीपक मद्दे के चंगुल से एक और बेशकीमती जमीन छुड़वाने की प्रक्रिया प्रशासन के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने शुरू की है। कनाडिय़ा की लगभग 23 एकड़ जमीन जो कि संतोषी माता गृह निर्माण की है उसे मद्दे ने कल्पतरु गृह निर्माण का अध्यक्ष बन कबाड़ ली और करोड़ों रुपए की जमीन मात्र 29 लाख रुपए में खरीदना बताई गई, जबकि नियम के मुताबिक कोई भी गृह निर्माण संस्था अपनी जमीन किसी अन्य गृह निर्माण संस्था को नहीं बेच सकती। इसके अलावा एक लाख स्क्वेयर फीट जमीन मात्र 50 हजार में ही एक अन्य को बेच डाली, तो इसी तरह की गड़बड़ी अन्य जमीनों के मामले में भी की गई। अब सहकारिता विभाग ने रजिस्ट्री शून्य करवाने के लिए कोर्ट में संस्था पर नियुक्त प्रशासक की ओर से दावा लगवाया है। इसी तरह पूर्व में नव भारत सहित अन्य अवैध रूप से बिकी जमीनों की रजिस्ट्रियां भी शून्य करवाई जा रही है।

चर्चित भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन, सहकारिता सहित अन्य विभाग कार्रवाई कर रहे हैं। अभी जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को सबसे अधिक शिकायतें जमीनों के फर्जीवाड़े और खासकर संस्थाओं द्वारा भूखंड ना मिलने वाले पीडि़तों की मिल रही है। नव भारत सहित कुछ अन्य संस्थाओं के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर पिछले दिनों दर्ज करवाने के साथ रजिस्ट्री शून्य करवाने के लिए कोर्ट में दावे लगवाए। उसी कड़ी में चर्चित दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक जैन मद्दे के चंगुल में फंसी एक और संस्था की बेशकीमती जमीन छुड़वाने की प्रक्रिया की जा रही है।


उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये के मुताबिक संतोषी माता गृह निर्माण की जमीन पूर्व पदाधिकारियों ने खुर्द-बुर्द कर दी, जिसमें ग्राम कनाडिय़ा की विभिन्न खसरे नंबरों की लगभग 23 एकड़ जमीन शामिल है, जिसमें खसरे की भूमि के सर्वे क्र. 882/2 पैकी रकबा 2.62 एकड़ सर्वे क्र. 882/3 पैकी रकबा 3.60 एकड़ सर्वे क्र. 883 पैकी रकबा 3.30 एकड़, सर्वे क्र. 883 पैकी रकबा 3.30 एकड़, सर्वे क्र. 882/1 पैकी रकबा 3.46 एकड़, सर्वे क्र. 884/3/1/1 पैकी रकबा 2.49 एकड़, सर्वे क्र. 884 / 3 / 1 / 2 पैकी रकबा 1.49 एकड़, सर्वे क्र. 880 पैकी रकबा 2.62 एकड़, इस प्रकार कुल रकबा 22.88 एकड़ भूमि को कल्पतरू गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, इन्दौर को अवैध रूप से विक्रय कर दी गई थी। उक्त बिक्रित भूमि के विक्रय पत्रों को अवैध व शून्य घोषित करने हेतु जिला न्यायालय, इन्दौर के समक्ष संतोषी माता गृह निर्माण संस्था के प्रशासक श्री संजय कौशल, अंकेक्षण अधिकारी द्वारा दावा प्रस्तुत किया गया है। संस्था को उक्त भूमि प्राप्त होने पर संतोषी माता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, इन्दौर के भूखण्डों से वंचित सदस्यों को भूखण्ड उपलब्ध हो सकेंगे। इस मामले में उल्लेखनीय तथ्य यह है कि संतोषी माता की एक लाख स्क्वेयर फीट से अधिक जमीन मात्र 50 हजार रुपए में कुक्षी निवासी किसी विश्वेन्द्र डुंगरवाल को भी बेची गई, तो इसी तरह संस्था के बाद में बने अध्यक्ष ने 10 हजार स्क्वेयर फीट जमीन किसी राजीव जैन नामक व्यक्ति को भी मात्र 50 हजार में बेच डाली, जबकि वह संस्था का सदस्य भी नहीं था। वहीं दूसरी तरफ 1999 में संतोषी माता की लगभग 23 एकड़ जमीन कल्पतरु गृह निर्माण के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप सिसौदिया उर्फ मद्दे को मात्र 29 लाख में बेच दी गई। जबकि उस वक्त भी जमीन की कीमत करोड़ों में थी।

Share:

  • बागली जेल से भागा इनामी बदमाश इंदौर में पकड़ाया

    Sat Jan 14 , 2023
    इंदौर में मिस्त्री का काम कर काट रहा था फरारी इंदौर। बागली जेल से फरार हुए दो आरोपियों में से एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह इंदौर में मिस्त्री का काम कर रहा था, जबकि उसके साथी का अभी पता नहीं चल सका है। आरोपियों के भागने का वीड्यिों यूट्यूब पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved