
इंदौर। जिला व्यापार उद्योग केंद्र इंदौर ने मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के अंतर्गत इंदौर जिले के 300 से ज्यादा युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग शुरू करने जा रहे शिक्षित युवाओं का कहना है कि अब हम सरकार की मदद और अपनी मेहनत से अपने इलाकों के अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार देने के काबिल बनेंगे।
जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबन्धक एसएस मण्डलोई ने बताया कि इस साल वित्तीय वर्ष 2024-25 में उद्यमियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक 300 युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के अंतर्गत 1 लाख से 50 लाख रुपए तक ऋण देने का लक्ष्य दिया था, मगर जिला उद्योग व्यापार केंद्र इंदौर ने लगभग 9 माह में ही न सिर्फ शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया, बल्कि तय लक्ष्य से 32 और ज्यादा युवाओं को इस योजना का फायदा दिलवाया है।
26 करोड़ रुपए से ज्यादा के ऋण दिए
महाप्रबंधक मंडलोई के अनुसार जिला व्यापार उद्योग केंद्र इस योजना के अन्तर्गत अभी तक 332 में से 326 युवाओं को 26 करोड़ 21 लाख 49 हजार 800 रुपए का लोन दिलवा चुका है। बाकी 6 युवाओं के भी ऋण आवेदन यानी प्रकरण पास हो चुके हैं, उन्हें भी जल्दी ही चैक वितरित कर दिए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved