img-fluid

30% डेली प्रॉफिट का लालच देकर, रिटायर्ड प्रोफेसर से ऐसे ठग लिए 2.89 करोड़

July 25, 2025

नोएडा: नोएडा सेक्टर (Noida Sector) 36 से भी साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का मामला सामने आया यहां पर शेयर मार्केट (Stock Market) में मुनाफा (Profit) कमाने के चक्कर में एक रामकृष्ण शिवपुरी (Ramakrishna Shivpuri) नाम के प्रोफेसर से 2.89 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. डेली 15 से 30 प्रतिशत प्रॉफिट का लालच देकर स्कैमर्स ने 88 साल के प्रोफेसर की मेहनत की कमाई पर से हाथ साफ कर दिया. शेयर बाजार में कम समय में ज्यादा कमाई का भरोसा दिलाकर स्कैमर ने 88 साल के रिटायर प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी की. उनको एक महिला ने इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट बता कर निवेश करने की सलाह दी और लूप में फंसा लिया. उसके बाद 21 बार में महिला ने रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ करोड़ों रुपये की जालसाजी कर दी.


प्रोफेसर रामकृष्ण शिवपुरी को 1 अप्रैल को एक कॉल आता है. कॉलर एक महिला होती है, जो खुद को किसी कंपनी का फंड मैनेजर और खुद का नाम कीर्ति सराफ बताती है. वह प्रोफेसर को निवेश करने की सलाह देती है साथ में ऐप के जरिए ट्रेनिंग दिलवाने की बात करती है. यही नहीं, महिला ने प्रोफेसर को कॉल करने के बाद उनका हालचाल पूछा, साथ में कोविड के समय की अपनी बीमार हालात में तस्वीरें भेजी. आरोपी के मुताबिक, महिला ने कहा कि निवेश के जरिए ही उनकी स्थिति फिर से बेहतर हुई है. वह जिस निवेश प्लान के बारे में उनसे बात करेगी. वह उसे परिवार के किसी मेंबर से डिस्कस न करे. कॉल करने के 2 दिन बाद वह रामकृष्ण को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ती है. जहां पर कृष्ण रथ नाम का शख्स उन्हें निवेश की फर्जी ट्रेनिंग देता है.

Share:

  • 5750 करोड़ रुपए की लागत से भारत बना रहा तीन स्वदेशी छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) अब ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठा रहा है. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) जितेंद्र सिंह ने 24 जुलाई 2025 को राज्यसभा में बताया कि भारत तीन तरह के छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) बना रहा है, जिनमें से एक खास तौर पर हाइड्रोजन उत्पादन के लिए होगा. ये रिएक्टर न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved