
इंदौर। पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर जंगल में कार छोड़ भागे एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। वह रिमांड पर है। उसने बताया कि वह कार के दरवाजे खोलकर उसमें देसी पिस्टल छुपाकर ले जाते थे। अब तक पांच से छह बार बड़ी खेप लेकर गए हैं।
कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सिकलीगरों से हथियारों की खेप लेकर कुछ लोग आई-20 कार से आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो वे पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए थे। उन्होंने कार जंगल में छोड़ दी थी। पुलिस ने कार से 40 पिस्टल और 36 मैग्जीन जब्त की थीं। कार हरियाणा पासिंग थी। पुलिस ने नंबर के आधार पर दो दिन पहले एक आरोपी तामील को पकड़ा था। वह पांच दिन के रिमांड पर चल रहा है। उसने अपने साथी मूसा, हारून और जुबेर के नाम बताए हैं। ये सभी हरियाणा-यूपी बॉर्डर के शामली के रहने वाले हैं। इन सभी का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी ने बताया कि वे लोग खरगोन के सिकलीगर से इसी तरह पांच बार हथियारों की खेप लेकर जा चुके हैं। कभी 30 तो कभी 40 पिस्टल एक बार में कार के दरवाजे में छुपाकर ले जाते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved