img-fluid

बायजू पैसा उधार लेकर कर्मचारियों को दे रहा सैलरी, इन लोगों को मिलेगा पूरा वेतन

April 09, 2024

नई दिल्ली: बायजू (Byju) ब्रांड की मूल एडटेक कंपनी थिंक एंड लर्न ने 9 दिन की देरी के बाद अपने कर्मचारियों को मार्च का वेतन (march salary) देना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पेमेंट प्रोसेस अगले 10 दिन में पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में इस देरी के लिए चार निवेशकों के समूह को जिम्मेदार ठहराया है। बायजू ने कर्मचारियों को एक ईमेल में लिखा, ‘‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पेमेंट डिस्ट्रिब्यूशन आज शुरू हो गया है और अगले 10 दिन में पूरा हो जाएगा। हमारे प्रयासों के बावजूद, चार विदेशी निवेशकों की कार्रवाई के चलते हमें अभी तक राइट इश्यू से जुटाए गए फंड तक पहुंच नहीं मिली है। इसके बावजूद, हमने समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक उधारी का इंतजाम किया है।’’


कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से संबंधित खर्चों सहित अपनी परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राइट इश्यू से 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए थे। हालांकि, चार निवेशकों – प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक 15 ने राइट इश्यू के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में यह कहते हुए याचिका दायर की कि इससे कंपनी की शेयरधारिता में बदलाव होगा। इन निवेशकों को टाइगर और आउल वेंचर्स सहित अन्य शेयरधारकों का समर्थन भी मिला। सूत्रों ने बताया कि निचले वेतनमान वाले 25 प्रतिशत कर्मचारियों को पूरा भुगतान मिलेगा, जबकि वरिष्ठ कर्मचारियों को आंशिक भुगतान मिलेगा।

Share:

  • Google लाया बड़े काम का फीचर, फोन चोरी होने या गुम जाने की टेंशन खत्म

    Tue Apr 9 , 2024
    डेस्क। Google ने Android यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर लॉन्च किया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर की घोषणा की है। गूगल ने Find My Device फीचर को अपग्रेड करके एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। अब गूगल का यह फीचर ऑफलाइन यानी बिना नेटवर्क के भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved