img-fluid

आज रात 12 बजे से बढ़ जाएगा बायपास का टोल

March 31, 2023

सभी श्रेणियों में होगी वृद्धि, मांगलिया प्लाजा पर चार पहिया का टोल नहीं बढ़ेगा

इंदौर। शहर के बायपास (city ​​bypass) पर हर श्रेणी के वाहनों की आवाजाही अब महंगी हो जाएगी। शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि 12 बजे से नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) बायपास पर नई दरों से टोल टैक्स (Toll Tax) वसूली शुरू कर देगी। बायपास पर चार पहिया वाहन (four Wheeler) चालकों को एक तरफ की यात्रा के लिए 60 के बजाय 65 रुपए चुकाना होंगे। जिन वाहन चालकों के पास फास्टैग नहीं है और वे नकद में टैक्स चुकाएंगे, तो उन्हें दोगुना टैक्स देना होगा।


हालांकि, शहरी एबी रोड (AB Road) स्थित मांगलिया टोल प्लाजा पर चार पहिया वाहनों के टोल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अब तक वहां कार, वैन, जीप और अन्य हल्के मोटर वाहनों से 20 रुपए टोल टैक्स वसूला जाता है और यही राशि 1 अप्रैल-23 से 31 मार्च-24 तक वसूली जाएगी। इसके अलावा दोनों टोल प्लाजा की 20 किलोमीटर परिधि में रहने वाले लोगों को गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास बनवाने के लिए अब 330 रुपए देना होंगे।

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे से गुजरना भी हुआ महंगा, खलघाट फोरलेन का टोल जुलाई से बढ़ेगा

1 अप्रैल से इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे से गुजरना भी महंगा होगा। मेहतवाड़ा टोल प्लाजा पर कार और अन्य चार पहिया वाहनों से 160 और ट्रक-बस चालकों से 505 रुपए का टोल टैक्स वसूला जाएगा। दत्तीगांव के पास बने टोल प्लाजा पर कार, वैन और जीप आदि के लिए अब 140 और ट्रक व बस के लिए 445 रुपए का टोल देना होगा। देवास-ब्यावरा हाईवे पर भी शुक्रवार रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टोल टैक्स लगेगा। इंदौर-खलघाट फोर लेन रोड का टोल टैक्स जुलाई से बढ़ाया जाएगा।

Share:

  • MS धोनी पर लगातार चौथी हार का खतरा, पिछले सीजन में भी शुरुआत रही थी खराब

    Fri Mar 31 , 2023
    अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. टी20 लीग के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आज मुकाबला खेलने उतर रही है. सीएसके को पिछले सीजन के अंतिम तीनों मैच में हार मिली थी. ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved