
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 2020-21 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्ल्यूएनसीएल) के पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
प्रतियोगिता का 25 वां संस्करण ब्लंडस्टोन एरिना (होबार्ट), सिटीपावर सेंटर (मेलबर्न), ईपीसी सोलर पार्क (कैनबरा), करेन रोल्टन ओवल (एडिलेड) और वाका ग्राउंड(पर्थ) में 15 से 19 जनवरी तक चार ब्लॉकों में खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का फाइनल 27 मार्च को शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम के घरेलू मैदान पर आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक, ड्रू गिन ने कहा, “आज तक के सबसे सफल डब्ल्यूबीबीएल टूर्नामेंटों में से एक डब्ल्यूएनसीएल के आयोजन के साथ जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रतिभाएं फिर से अपना बेहतर देने के लिए तैयार होंगी।”
उन्होंने कहा, ” वास्तव में इस सत्र में अभी तक जितने घरेलू क्रिकेट का आयोजन करने में हम सक्षम हुए है,हमें उससे उतनी ही खुशी मिली है। हम डब्ल्यूएनसीएल के सभी आठ दौरों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
डब्ल्यूएनसीएल पहली बार 1996-97 में खेला गया था। इससे पहले, 1930-31 में शुरू हुई ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप, वर्ष में दो हफ्ते के टूर्नामेंट के रूप में खेली जाती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved