img-fluid

CAA: ओवैसी बोले-कोरोना की वजह से रुका था प्रोटेस्ट, फिर शुरू होगा प्रदर्शन

October 26, 2020


किशनगंज। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिहार के किशनगंज में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से CAA के खिलाफ प्रदर्शन रुका था, लेकिन जब हालत सामान्य होंगे तो प्रोटेस्ट फिर शुरू होगा।

आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के द्वारा सीमांचल में बसे लोगों को घुसपैठिया कहा जा रहा था तो उस वक्त न आरजेडी ने न कांग्रेस ने अपना मुंह खोला। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को समझना चाहिए कि हम भारत के मुसलमान छोटे बच्चे नहीं है जो इनके गलत बात में आकर यकीन कर लेंगे, सीएए ऐसा कानून है जो संविधान के खिलाफ हैं, ये हमारे संविधान के मूल भावना के खिलाफ है।

बिहार में कई सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से झूठ कहा कि जब CAA और NRC होगा तो वो 2010 के आधार पर नहीं होगा, वो भारत सरकार के आधार पर होगा जिसमें साफ कहा गया था कि जब रजिस्टर बनेगा तो कोई भी उसमें ऑब्जेक्शन कर सकता है। ओवैसी ने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां मुख्यमंत्री ने फैसला किया कि वहां सीएए और एनआरसी नहीं लागू होगा। बिहार में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान है।

 

Share:

  • इस देश में हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया चौराहे का नाम

    Mon Oct 26 , 2020
    नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम रखा जाने वाला है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ उन्होंने रामचरित मानस की एक चौपाई और उसका अर्थ भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved