img-fluid

बिहार में कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा तेज; जानें

February 26, 2025

नई दिल्ली । बिहार में मंत्रिमंडल (Cabinet in Bihar)का विस्तार इस सप्ताह हो सकता है। भाजपा कोटे(BJP Quota) से चार-पांच विधायकों को मंत्री(Five MLAs made ministers) बनाया जा सकता है। वहीं एक-दो लोगों को मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राजकीय अतिथिशाला में इस मसले पर पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा की।

पार्टी नेताओं के अनुसार 30 सदस्यीय बिहार मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्री हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में पार्टी की एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल मंत्री पद छोड़ सकते हैं। वहीं एक और मंत्री को ड्रॉप करने की चर्चा चल रही है।

अपनी लोकप्रियता से जीत रहा निर्दलीय

भाजपा से चार या पांच लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वाले संभावित नामों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति मिली तो बजट सत्र से पहले ही 27 फरवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

पार्टी ने जिन नामों पर चर्चा की उसमें नवल किशोर यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। जीवेश कुमार और अनिल शर्मा में से किसी एक को मंत्री बनाने की चर्चा है। वहीं एक महिला को भी शामिल किया जा सकता है। महिला में कविता देवी का नाम बताया जा रहा है।

जिलों में प्रवास करेंगे मंत्री

कोर कमेटी की बैठक में यह भी तय हुआ कि चुनावी वर्ष में अब सांगठनिक गतिविधियों को और तेज करना है। भाजपा कोटे के सभी मंत्रियों को कहा गया है कि वे जिलों में जाकर प्रवास करें। सरकार की योजनाओं का कितना क्रियान्वयन हुआ है, इसकी जमीनी स्तर पर समीक्षा करें। मंत्रियों को जिलों में प्रवास करने को कहा गया है।

Share:

  • कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में 3 दिन भारी बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में बारिश की संभावना

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्ली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुलमर्ग (Gulmarg) सहित कश्मीर (Kashmir) के कुछ पहाड़ी इलाकों (hilly areas) में बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है क्योंकि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर और चिनाब घाटी (Kashmir and Chenab Valley) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved