
रोम। इटली (Italy) में काफी ऊंचाई से केबल कार(Cable Car) के जमीन पर गिरने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उत्तरी इटली में एक खूबसूरत पर्वतीय इलाके में रविवार को केबल कार दुर्घटनाग्रस्त (Cable car crash) होकर जमीन पर गिर गई और इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत (9 death) हो गई। दो बच्चों (2 child) को अस्पताल में भर्ती कराया(Admit to Hospital) गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इटली के अग्निशमन दस्ते की ओर से ली गई तस्वीर में दुर्घटना की भयावहता दिखी है। यह मोटारोन शिखर के निकट चीड़ के पेड़ों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह वह स्थान है जहां से लेक मैजिओरी (झील) दिखती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved