img-fluid

केज इंडिया का क्रॉलर एक्सकैवेटर भारतीय बाज़ार में लॉन्च

December 10, 2020

गुरुग्राम। सीएनएच इंडस्ट्रियल के ब्रांड, केज कंस्ट्रक्शन एक्विपमेंट ने भारतीय बाज़ार में अपने बहुप्रतीक्षित क्रॉलर एक्सकैवेटर सीएक्स220सी को लॉन्च किया। इस नए प्रोडक्ट की पेशकश के साथ ही ब्रांड ने देश की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अपने अग्रणी स्थान को और मज़बूत कर लिया है। इस ‘मेड इन इंडिया’ एक्सकैवेटर का निर्माण मध्यप्रदेश के पीतमपुर स्थित ब्रांड के अत्याधुनिक मैनुफैक्चरिंग प्लांट में किया गया है।

इस उत्पाद को विशेष रूप से कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए बनाया गया है। इस मशीन में लगा है दमदार और भरोसेमंद FPT इंडस्ट्रियल इंजन, जो कम ईंधन में ज्यादा काम करता है। यह मशीन पत्थर खदानों, सड़क निर्माण, कंस्ट्रक्शन और खुदाई के काम के लिए अत्याधिक उपयुक्त है। लॉन्च के बाद यह मशीन भारतीय उपमहाद्वीप समेत पूरे एशियाई और अफ्रीकी बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

लौन्चिंग के मौके पर कंपनी के कंट्री मैनेजर रौनक वर्मा ने कहा कि अपने इस मेड इन इंडिया एक्सकैवेटर के लॉन्च के साथ ही केज इंडिया ने एक नए सफर की शुरुआत की है। आज के इस नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ ही हमने भारतीय एक्विपमेंट मार्केट के सबसे बड़े सेगमेंट में अपनी प्रोडक्ट पेशकश का दायरा और बढ़ा लिया है। सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन एक्विपमेंट मार्केट में से एक और दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में शुमार भारत, हमारी ग्रोथ स्ट्रेटेजी का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम इस मार्केट के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारा पोर्टफोलियो, निर्माण क्षमता और कस्टमर टचप्वाइंट्स हर साल लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने एक्सकैवेटर को अपने देश की विशिष्ट ज़रूरतों के मुताबिक कस्टमाइज़ किया है और यह दमदार परफॉर्मेंस और प्रभावी टेक्नॉलजी के लिए केज के वादे के साथ आता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स की बिक्री 2019-20 में हुई दोगुने से अधिक

    Thu Dec 10 , 2020
    नई दिल्ली। टियर II और III शहरों में एक मजबूत रियल एस्टेट की डिमांड की ओर बढ़ते हुए, भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने 2019-20 में अपनी बिक्री को दुगना करते हुए 2145 करोड़ रुपये से अधिक कर लिया। टियर II और III शहरों के रियल एस्टेट के नेतृत्वकर्ता के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved