img-fluid

कलकत्ता HC: शिवलिंग हटाने का आदेश रिकॉर्ड करते समय बेहोश हुए सहायक रजिस्ट्रार, जज ने बदला फैसला

August 09, 2023

कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में एक अजीबो-गरीब घटना घटी। हुआ यह कि कलकत्ता हाईकोर्ट में एक मामले में न्यायाधीश के शिवलिंग हटाने का फैसला रिकॉर्ड (Decision to remove Shivling) करते वक्त सहायक रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) अचानक बेहोश हो गए। उन्हें अदालत के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह देखकर कुछ देर बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला भी बदल दिया। सहायक रजिस्ट्रार के बेहोश होेने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद के बेलडांगा के खिदिरपुर निवासी सुदीप पाल और गोविंद मंडल के बीच जमीन के लेकर विवाद चल रहा है। इसी साल मई में जमीन विवाद में दोनों में मारपीट हुई थी। बेलडांगा थाने में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। निचली अदालत से दोनों को जमानत मिल गई। बाद में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया।


कुछ दिन बाद विवाद में उस समय नया मोड़ ले लिया जाब गोविंद मंडल पर विवादित जमीन पर एक शिवलिंग रखने का आरोप लगा। इसके खिलाफ सुदीप थाना पहुंचा और शिवलिंग हटाने की मांग की। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सुदीप पाल ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पुलिस की निष्क्रियता का मामला दायर किया।

इसी मामले में सोमवार को न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने गोविंद मंडल के वकील से पूछा कि आपके मुवक्किल ने विवादित जमीन पर शिवलिंग क्यों स्थापित किया? इस पर गोविंद के वकील मृत्युंजय चटर्जी ने कहा कि मेरे मुवक्किल ने शिवलिंग नहीं स्थापित किया बल्कि यह स्वयं जमीन से उभरा है। इसके बाद न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने इसे हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद न्यायाधीश का फैसला रिकॉर्ड करते समय अचानक से सहायक रजिस्ट्रार बिश्वनाथ राय बेहोश हो गए। उन्हें कलकत्ता उच्च हाईकोर्ट के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद न्यायाधीश अदालत कक्ष से बाहर चले गए।

घटना के कुछ समय बाद बाद न्यायाधीश जय सेनगुप्ता अदालत में लौटे और कहा, कोर्ट मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा। यह मामला निचली अदालत में सिविल केस के माध्यम से चलाया जाएगा। सहायक रजिस्ट्रार क्यों बेहोश हुए इसका कारण नहीं पता चला है।

Share:

  • Gyanvapi: ASI सर्वे के दौरान इमाम के फीता पकड़ने पर विवाद, हिंदू पक्ष ने जताई आपत्ति

    Wed Aug 9 , 2023
    वाराणसी (Varanasi)। ज्ञानवापी में सर्वे (Gyanvapi Survey) के दौरान मंगलवार को विवाद हो गया। हिंदू पक्ष (Hindu side) ने आरोप लगाया कि सर्वे में इमाम (Imam) मदद करते देखे गए। माप-जोख के वक्त इमाम ने फीता पकड़ा था। दूसरी तरफ, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Intejamia Masjid Committee) इसे बेवजह का विवाद बता रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved