img-fluid

अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का आह्वान, भोपाल रेलवे स्टेशन पर पुलिस का पहरा

June 20, 2022

भोपाल। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट (Police and Administration Alert in Madhya Pradesh) है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है। मध्य प्रदेश के गृहंमत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि प्रदेश में स्थिति सामान्य है। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे है। योजना के खिलाफ प्रदेश में ग्वालियर में हिंसक प्रदर्शन हो चुका है।

सोमवार को युवाओं ने देशभर में भारत बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर प्रदेश में प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। भोपाल के रेलवे स्टेशन पर एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात है। बीना और इटारसी छोर की तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। किसी भी संदिग्ध को हिरासत में लेने के सख्त निर्देश है।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी तरह शांति है। मिश्रा ने कांग्रेस पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईडी की छिछालेदर में अपने वीर को बचाने के लिए प्रियंका जी ने अग्निवीर का सहारा लिया है। जब-जब नवजवानों की बात होती है, तब देश में भ्रम फैलाने का काम करते है। इन्होंने 370 का मामला हो, 35ए, तीन तलाक, जीएसटी की बात आई भ्रम फैलाया। भारतीय सेना को सशक्त करने के प्रयास में युवाओं को भटकाने की कोशिश की गई है। मध्य प्रदेश की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

Share:

  • बालाघाट पुलिस ने 57 लाख के तीन इनामी नक्सलियों को किया ढेर

    Mon Jun 20 , 2022
    बालाघाट। नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत हॉक फोर्स के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को तीन इनामी नक्सलियों को मारने में सफलता मिली है। सोमवार को जिले के थाना बहेला क्षेत्रांतर्गत ग्राम खराड़ी की पहाड़ियों के जंगल में मुठभेड़ (Encounter) में एसओजी ने एक महिला सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved