
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सपा (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के आवास के बहार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स हाथ (Hand) में पेट्रोल (Petrol) लेकर मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) पर चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम राजीव सैनी है और वह परिवहन विभाग (Transport Department) में संविदा ड्राइवर के तौर पर अलीगढ़ के अतरौली में तैनात है. मौके पर उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद हैं. टॉवर पर चढ़े युवक राजीव की पत्नी की मांग है कि परिवहन विभाग के एमडी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को मौके पर बुलाया जाए. पत्नी का आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसके पति के साथ मारपीट की है. साथ ही उसका आरोप है कि अधिकारी उसके पति से जर्जर बस चलवाते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved