
सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) में छुट्टियां (Holidays) मनाने गए भारत (India) के दो युवकों (Youths) को स्थानीय अदालत (Local Court) ने जेल (Jail) की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों भारतीय युवकों को यौन कर्मियों (Sex Workers) से लूटपाट और मारपीट के आरोप में पांच साल एक महीने की जेल और 12 बेंत की सजा सुनाई। दोनों ने होटल में महिलाओं को बुलाकर पहले उन्हें बांधा, फिर मारपीट कर नकदी, पासपोर्ट और अन्य सामान लूट लिया।
स्थानीय समाचर पत्र के अनुसार, 23 वर्षीय अरोक्कियासामी डाइसन और 27 वर्षीय राजेंद्रन मायिलारसन ने पीड़ितों को लूटने और उन्हें जानबूझकर चोट पहुंचाने का अपराध स्वीकार किया। अदालत को बताया गया कि अरोक्कियासामी और राजेंद्रन भारत से छुट्टियां मनाने 24 अप्रैल को सिंगापुर आए थे। वे दो दिन बाद जब लिटिल इंडिया इलाके में टहल रहे थे तब एक अनजान आदमी उनके पास आया और उसने उनसे पूछा कि क्या उन्हें यौन सेवाएं चाहिए। इसके बाद उस आदमी ने उन्हें दो महिलाओं के बारे में की जानकारी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved