img-fluid

‘मैथ का एक्स्ट्रा क्लास देने के लिए बुलाया’ कोचिंग में टीचर ने छात्रा के साथ की दरिंदगी

January 29, 2025

रांची: कहा जाता है कि संसार के सबसे पवित्र रिश्तों में से एक गुरु शिष्य का रिश्ता होता है. हालांकि झारखंड की राजधानी रांची में एक गुरु ने ही इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. रांची में एक टीचर ने ट्यूशन पढ़ने आने वाली छात्रा को मैथ पढ़ने के बहाने, एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर अकेले रोक कर अश्लील हरकत की. आरोपी की पहचान अमरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

नाबालिक छात्रा किसी प्रकार इंसान से हैवान बने गुरु जी के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागते हुए घर पहुंची और परिजनों को टीचर की कुकर्मों की जानकारी दी. नाबालिक छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर से की गई अश्लील हरकत की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा और सभी आरोपी शिक्षक अमरेंद्र सिंह के घर पहुंच कर जमकर बवाल करने लगे.


छात्रा के परिजनों ने मामले की सूचना राजधानी रांची के सदर थाना की पुलिस को दी. ऐसे में मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने आरोपी शिक्षक अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम अमरेंद्र सिंह सभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा था. इसी दौरान उन्होंने पीड़ित छात्रा को यह कह कर रोक लिया कि तुम्हारी गणित की एक्स्ट्रा क्लास है बाकी सभी बच्चों को घर जाने को कह दिया.

सभी बच्चों के घर जाने के बाद नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर आरोपी शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. गलत नीयत से उसके शरीर को छूने लगा जोर जबरदस्ती शुरू कर दी. हालांकि छात्र ने विरोध करते हुए खुद को आरोपी शिक्षक के चंगुल से छुड़ाते हुए भाग कर घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. सदर थाना की पुलिस ने आरोपी शिक्षक अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के कुकर के ही रहने वाले आरोपी शिक्षक अमरेंद्र सिंह ट्यूशन पढ़ने के साथ-साथ खुद का एक स्कूल भी चलाता है.

Share:

  • महाकुंभ में भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज में बुधवार तड़के महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान हुई भगदड़ (stampede) की घटना पर राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताया और हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति मुर्मू ने घायल श्रद्धालुओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved