img-fluid

भाई को फोन कर इंजीनियर ने लगा दी नदी में छलांग

May 18, 2022

जबलपुर। शरह में आप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने वाली निजी कंपनी में जॉब कर रहे 32 वर्षीय सौरभ अग्रवाल ने आज सुबह खुदकुशी के इरादे से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि घटना के पहले युवक ने अपने भाई को फोन कर कहा कि वह आत्म हत्या ककर रहा है, उसकी कार सड़क पर खड़ी है। इसके बाद जब युवक के भाई ने उसे फोन किया तो उसका फोन कवरेज के बाहर बताने लगा। जानकारी लगने पर पुलिस होमगार्ड और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस को सौरभ की कार क्रमांक डीएल 3 सीसीके 7770 बायपास पुल पर खड़ी मिली। कार में उसकी चप्पल और जहर की खाली शीशी मिली है। पुल के नीचे मिले एक नाविक ने बताया कि सुबह 6 बजे के लगभग एक युवक तैरते हुए जिलहरी घाट की ओर चला जा रहा था। आशंका जताई जा रही है, कि वह सौरभ ही रहा होगा। पुलिस होमगार्ड टीम के साथ नदी में और अन्य लोग दोनों तटों से आगे बढ़कर उसकी तलाश में जुटे हैं।

Share:

  • शराब और बिरयानी के लिए रूपये न देने पर युवक को चाकुओं से गोदा

    Wed May 18 , 2022
    कोतवाली थानाक्षेत्र में बीती रात की घटना, आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत बीती देर रात बिरायानी और शराब के लिए रूपये न देने पर तीन आरोपियों एक 22 वर्षीय युवक पर चाकुओं से दनादन वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved