
इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने दो दिन पहले हरियाणा के एक इनामी बदमाश को दो पिस्टल और कारतूस (pistol and cartridges) के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसे एमआईजी क्षेत्र के एक बदमाश ने वारदात करने के लिए बुलाया था। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच ने पत्थर गोदाम के पास से रोहतक (हरियाणा) के बदमाश रोहित राठौर को दो पिस्टल, चार मैग्जीन और 26 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में हत्या के तीन मामले दर्ज हैं।
इसके चलते उस पर 20 और 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे एमआईजी क्षेत्र के एक बदमाश ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर बुलाया था। वह बदमाश उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा है। उसका नाम भी पुलिस को बताया। अब क्राइम ब्रांच की टीम उक्त बदमाश की तलाश कर रही है। बताते हैं कि पुलिस ने उसके घर छापा भी मारा, लेकिन वह रोहित के पकड़े जाने के बाद से फरार हो गया है। उसकी तलाश में एक टीम लगाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved