
डेस्क। टीवी के मशहूर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट (Set) से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। सेट पर एक दुखद घटना घटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कैमरा असिस्टेंट (Camera Assistant) की बिजली (Electric) के झटके से मौत (Died) हो गई। जब यह हादसा हुआ, तब असिस्टेंट मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में ड्यूटी पर था। बताया जा रहा है कि मृतक बिहार का रहने वाला था।
कैमरा असिस्टेंट को बिजली का झटका लगने के बाद उसे तुरंत मेडिकल सहायता मिली और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से शॉर्ट सर्किट से लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली खबर ने भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है और कलाकार अपने सहयोगी के जाने का शोक मना रहे हैं।
हालांकि, हादसे के बाद अभी तक प्रोडक्शन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि मृतक क्रू मेंबर काम पर काफी नया था, जिसकी वजह से उसके बारे में किसी को बहुत जानकारी नहीं थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved