
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन एशेज के तीसरे टेस्ट में फेल रहे। एडिलेड में बुधवार से शुरू हुए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में ग्रीन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। वह महज दो गेंद खेल सके और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें ब्राइडन कार्स के हाथों कैच कराया। हाल ही में आईपीएल 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पाने वाले ग्रीन के लिए यह पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कैमरन ग्रीन को कोई मौका नहीं दिया। आर्चर की तेज और सटीक गेंद पर ग्रीन को ड्राइव खेलने की कोशिश भारी पड़ गई और वह कैच दे बैठे। इस विकेट के साथ ही आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम पर दबाव और बढ़ा दिया। आर्चर ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन अहम विकेट झटके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved