
इन्दौर। रक्तदान और पर्यावरण के लिए जून का महीना खास साबित होने जा रहा है। आज 1 जून को जहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की याद में पागनीस पागा के 3 नम्बर स्कूल परिसर में एक यूनिट ब्लड और एक पेड़ समाज के नाम मिशन के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाया गया है, वहीं मानवता की पहचान संस्था अपनी अन्य सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से 8 जून से 3 दिवसीय शृंखलाबद्ध रक्तदान के महाअभियान की शुरुआत करने जा रही है।
इस महाअभियान के दौरान ब्लड बैंक को हजारों यूनिट ब्लड मिलने की उम्मीद है। शहर में 8 जून से लेकर 10 जून तक शुरू होने वाले ब्लड डोनेशन मेगा कैम्प रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत एक ही दिन में 8 जून को जहां खजराना गणेश, रणजीत हनुमान, अन्नपूर्णा, सहित 10 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगेंगे, वहीं अगले दिन 2 दिनों में 3 अन्य स्थानों पर भंवरकुआं चौराहा बीएसएफ कैम्पस और चमेलीदेवी स्कूल में रक्तदान किए जाएंगे। आज पागनीसपागा स्कूल में चल रहे एक यूनिट ब्लड समाज के नाम रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेशन करने वाले रक्तदान वीरों को प्रमाणपत्र के साथ एक पौधा भी दिया जाएगा।
पहले दिन इन स्थानों पर लगेंगे
ब्लड डोनेशन कैम्प
शहर में 8 जून को एक ही समय मे एक साथ ब्लड डोनेशन कैम्प (रक्तदान शिविर) जिन जगहों पर लगाए जाएंगे, उनमे ंअटल खेल परिसर विजय नगर 78 नम्बर स्कीम, ईश कृपा गार्डन गोयल नगर बंगाली स्क्वायर, मिलन परिणय गार्डन वीणा नगर एम आर-10 रोड, बाबा श्री रिसोर्ट छोटा बांगड़दा एरोड्रम क्षेत्र, रणजीत हनुमान मंदिर, खजराना गणेश मंदिर, चमेलीदेवी रेडक्रॉस ब्लड बैंक छावनी, रानी सती मन्दिर यशवंत निवास रोड शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर लगेगा, मगर इन दो स्थानों पर रक्तदान का समय अलग होगा । अन्नपूर्णा मन्दिर में लगने वाले रक्तदान शिविर का समय दोपहर 3 से रात 8 बजे तक रखा गया है।
फिर अगले दो दिनों में यहां होगा रक्तदान
पहले दिन 8 जून के बाद अगले 9 जून को भंवरकुआं स्क्वेयर पर रक्तदान शिविर का समय शाम को 4 बजे से 7 बजे तक लगेगा। इसके अलावा अन्य बाकी 3 रक्तदान शिविर बीएसएफ चमेलीदेवी परिसर कॉलेज में लगाए जाएंगे। रक्तदान महाअभियान की यह शृंखला लगातार 3 दिन तक जारी रहेगी। इस शृंखलाबद्ध रक्तदान महाअभियान को सफल बनाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील की है।
शहर में 5 जून से पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत
शंृखलाबद्ध रक्तदान महाअभियान के साथ शहर में पेड़ पौधे लगाने सम्बन्धित अभियान की भी शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस से होने जा रही है। 5 जून को स्थानीय क्षेत्रीय विधायक, सम्भागायुक्त, कलेक्टर व डीएफओ जहां एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे, वहीं वन विभाग और सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधे लगाने का विशाल अभियान शुरू होगा, जो जुलाई और अगस्त माह तक चलेगा। इस दौरान 20 लाख से ज्यादा पौधे पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगाए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved