img-fluid

Canada: तीन हिंदू मंदिरों में लगाई सेंध, दान पेटियों से चुराए बड़ी मात्रा में नगदी

October 14, 2023

टोरंटो (Toronto)। कनाडा (Canada) के ओंटारियो प्रांत (Ontario Region) के डरहम क्षेत्र (Durham) की पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है, जिसने तीन हिंदू मंदिरों (three Hindu temples) में सेंध (Burglary) लगाई और दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली. डरहम पुलिस विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आरोपी पुरुष रविवार को पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड के क्षेत्र में एक मंदिर में घुस गया था।

एजेंसी के मुताबिक, डरहम पुलिस विभाग ने आरोपी का हुलिया बताया है. पुलिस के मुताबिक, उसे नीला सर्जिकल मास्क, कसकर ज़िप वाला हुड वाला काला पूफी जैकेट, हरा ‘कैमो’ कार्गो पैंट और हरे रंग के रनिंग जूते पहने देखा गया था।


मंदिर में घुसा और दान पेटियों में से नकदी चुराई
पुलिस ने आगे बताया कि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है कि आरोपी रविवार रात करीब 12.45 बजे मंदिर में घुसा और दान पेटियों में से नकदी चुराई. पुलिस के मुताबिक, टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला था।

इस चोरी को अंजाम देने के बाद आरोपी रात के करीब डेढ़ बजे वेस्ट डिवीजन के सदस्यों ने पिकरिंग में ब्रॉक रोड और डर्सन स्ट्रीट के क्षेत्र में एक मंदिर में तोड़फोड़ और घुसपैठ की कोशिश करने वाले शख्स के बारे में पुलिस को रिपोर्ट किया. मंदिर से जुड़े एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खिड़की तोड़ी और दानपेटी चुराने की कोशिश की. हालांकि, वह दानपेटी चोरी नहीं कर सका था।

तीसरे मंदिर में भी लगाई सेंध, चुराई दान की रकम
पुलिस के मुताबिक, इन मंदिरों में चोरी और चोरी के प्रयास के बाद आरोपी रात करीब ढाई बजे अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट के क्षेत्र में एक अन्य मंदिर में घुसा और दानपेटी में से ढेर सारी नकदी चोरी करके फरार हो गया।

सूचना देने वाले को मिलेंगे 2 हजार कैनेडियन डॉलर
पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाली आरोपी शख्स के बारे में जानकारी देने के लिए जनता से अपील की है. साथ ही जानकारी देने वाले को 2 हजार कनाडा डॉलर की इनामी राशि देने की घोषणा भी की है।

Share:

  • Bihar: रघुनाथपुर स्टेशन पर 48 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरा इंजन

    Sat Oct 14 , 2023
    बक्सर (Buxar)। बिहार (Bihar) के बक्सर जिले (Buxar district) के रघुनाथपुर स्टेशन (Raghunathpur station) पर 48 घंटे के अंदर दूसरा ट्रेन हादसा (Second train accident within 48 hours) हुआ है. यहां अब ट्रेन का एक इंजन पटरी से उतर (engine derails) गया है, जो पहले से डीरेल हो चुकी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियों (North […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved