
ओटावा। कनाडा (Canada) के व्हिस्लर विलेज में कुख्यात ब्रदर्स कीपर्स गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल (gangster maninder dhaliwal) और उसके दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। रविवार को हुई इस गोलीबारी के समय गैंगस्टर धालीवाल (29) सुंडियाल होटल के पास अपने दोस्त सतिंदर गिल के साथ था। धालीवाल की मौके पर मौत हो गई। गिल ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में दम तोड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ताबड़तोड़ 10 गोलियां चलाई गईं। गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग भागकर इधर-उधर दुकानों के अंदर चले गए। धालीवाल के साथ मारा गया सतिंदर गिल अपने परिवार की कंक्रीट कंपनी में काम करता था। वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved