
नई दिल्ली । कनाडा की एनएसए नथाली जी. ड्रोइन (Canada’s NSA Nathalie G. Drouin) ने नई दिल्ली में भारत के एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की (Met India’s NSA Ajit Dobhal in New Delhi) । उनकी यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच नियमित द्विपक्षीय सुरक्षा वार्ता का एक हिस्सा थी। बातचीत के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए सहयोगात्मक नजरिया अपनाने पर सहमत हुए।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोनों देशों के एनएसए के बीच हुई वार्ता की जानकारी दी। दोनों पक्षों ने राजनीतिक नेतृत्व के उच्चतम स्तरों पर विश्वास के पुनर्निर्माण और सहयोग के विस्तार की स्पष्ट गति को स्वीकार किया। उन्होंने आतंकवाद निरोध, अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान सहित दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उपयोगी चर्चा की। दोनों देश सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और मौजूदा जुड़ाव तंत्र को और सुदृढ़ करने पर सहमत हुए। दोनों एनएसए ने भविष्य में सहयोग के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श किया और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचार साझा किए।
कनाडा की एनएसए नथाली जी. ड्रोइन की इस यात्रा को जून महीने में अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है। मार्क कार्नी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत‑कनाडा के बीच संबंधों को सुधारने, व्यापार, ऊर्जा, कृत्रिम रूप से जीवनोपयोगी सामग्री समेत कई मुद्दों और क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी।
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत और कनाडा पारस्परिक सम्मान व साझा हितों के आधार पर मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड अपनाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कुछ देश खुले तौर पर आतंकवाद का समर्थन करते हैं और फिर भी लाभ प्राप्त करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved