वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन (Ronald Reagan) के एक बयान को कनाडा द्वारा एडिट करके चलाने पर ट्रंप नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कनाडा के ऊपर टैरिफ (Tariff) लगाने का ऐलान कर दिया था। अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Canadian OM Mark Carney) का कहना है कि उन्होंने टैरिफ विरोधी उस ए़ड के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांग ली है।
कार्नी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के भाषण से टैरिफ विरोधी एड बनाने वाले ओंटारियो के कंजर्वेटिव प्रीमियर डग फोर्ड का भी जिक्र किया। कार्नी ने कहा, “मैंने उनसे इसे आगे न बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैं उनकी जगह होता तो, मैं ऐसा नहीं करता।” उन्होंने कहा, “कनाडा के प्रधानमंत्री के तौर पर मैं ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ संबंधों के लिए ज़िम्मेदार हूँ… इसलिए चीजें होती रहती हैं। हम अच्छे और बुरे दोनों को स्वीकार करते हैं, और मैंने माफी मांगी है।”
क्या था मामला?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के 1987 में दिए एक भाषण को एडिट करके कनाडा में एड के रूप में चलाया जा रहा था। इस बयान में रीगन विश्व में मुक्त व्यापार, टैरिफ रहित व्यापार की बात कर रहे थे। इस एड के बाहर आने के बाद ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने कनाडा के साथ जारी व्यापार वार्ता को स्थगित कर दिया और इसके साथ ही टैरिफ भी बढ़ा दिया।
इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की थी उन्हें कार्नी की माफी मिल गई है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात के संकेत नहीं दिए थे कि वह कनाडा के साथ व्यापार वार्ता शुरु करने की इच्छा रखते हैं या नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved