
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की अग्रणी बैंक, केनरा बैंक ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती की है।
केनरा बैंक ने आज शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एक दिन से लेकर एक माह तक की उधारी दरों में 0.20 प्रतिशत की कमी कर इसे सात प्रतिशत कर दिया गया है। वही तीन माह की एमसीएलआर को 7.45 प्रतिशत से घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया गया है।
बैंक ने कहा कि छह महीने के एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल के लिये एमसीएलआर को 7.55 प्रतिशत से कम करके 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है। यह दर सात अगस्त शुक्रवार से लागू होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved