
इन्दौर। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद चलाई गई भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक बार फिर निरस्त कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस ट्रेन को अपेक्षित यात्री नहंी मिल रहे है, इसलिए इसे निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दाहोद से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन को भी अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।
पिछले साल मार्च में सभी टे्रनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन सितम्बर 2020 से ही एक-एक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया था। इसमें महू से इंदौर होकर भोपाल के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल थी, लेकिन इस ट्रेन को कम यात्री मिल रहे हैं और आज से यह ट्रेन निरस्त कर दी गई है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यह ट्रेन अगले आदेश तक निरस्त ही रहेगी। वहीं आज भोपाल से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आएगी तो सही, लेकिन जाएगी नहीं। यानि कल से यह टे्रन भोपाल से नहीं चलेगी। इसे इंदौर से भोपाल के बीच के स्टेशनों के डेलीअपडाउनर्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं कल से रेलवे ने भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन भी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved