img-fluid

नूडल्स से कैंसर का खतरा! पैकेट पर चेतावनी लिखी होने के बाद भी खूब खाते हैं लोग….

June 26, 2025

नई दिल्ली। क्या आप भी नूडल्स (Noodles) या रेमन (Ramen) के शौकीन हैं? तो जरा सावधान हो जाइए! हाल ही में सोशल मीडिया (Social media.) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने रेमन पसंद करने वालों को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक रेमन नूडल्स (Ramen Noodles) के पैकेट के पीछे एक चेतावनी (Warning) लिखी हुई दिखाई गई है: “चेतावनी: कैंसर और प्रजनन को नुकसान पहुंचाने वाला पदार्थ.”

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘omggotworms’ ने शेयर किया था, जिसने इस चेतावनी को देखकर अपनी चिंता जाहिर की. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पैकेट के पिछले हिस्से पर यह चेतावनी लिखी गई है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं।


पोस्ट देखकर लोगों के उड़ गए होश
एक यूजर ने गुस्से में लिखा, “ऐसी चीजें खुलेआम कैसे बेची जा रही हैं? और चेतावनी इतनी छोटी क्यों लिखी गई है?” वहीं किसी ने वीडियो को नकली बताया और कहा, “यह फेक है. मैंने अपने बुलडाक रेमन पैकेट्स चेक किए, वहां ऐसी कोई चेतावनी नहीं थी.” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा – “मैं तो ये वीडियो रेमन खाते वक्त देख रहा था!” कुछ लोग इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं ले रहे. एक यूजर ने लिखा, “ये तो कैलिफोर्निया की P65 चेतावनी है, जो यहां हर जगह लगती है.” दरअसल, P65 एक कानून है जो उपभोक्ताओं को ऐसे रसायनों के बारे में चेतावनी देने के लिए है जो कैंसर या प्रजनन प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हालांकि यह चेतावनी हर प्रोडक्ट पर लागू नहीं होती, लेकिन इस वीडियो ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया है – क्या हम जो खाते हैं, उसमें छिपे खतरों को नजरअंदाज कर रहे हैं? इस वीडियो के बाद कई लोग अब अपने फेवरेट स्नैक्स के पैकेट्स को ध्यान से देखने लगे हैं और स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हो गए हैं।

Share:

  • दिल्ली HC ने कनाडा को दो भारतीय बैंकों से 65.9 करोड़ की वसूली की दी मंजूरी, धोखाधड़ी का मामला

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में दो निजी बैंकों इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक (Indusind Bank and RBL Bank) को निर्देश दिया है कि वे भारतीय मूल के पूर्व कनाडाई अधिकारी संजय मदान (sanjay madan) के खातों से 65.9 करोड़ रुपये कनाडा सरकार (Canadian Government) के बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved