
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों बीएमसी चुनावों (BMC Elections) की तैयारियां चल रही है. नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. प्रदेश में 15 जनवरी को वोटिंग (Voting) कराई जाएगी. इससे पहले ही तमाम सियासी समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं. पुणे नगर निगम चुनाव में पूजा मोरे (Pooja More) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था. हालांकि एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी ने उम्मीदवारी वापस ले ली है. इस वीडियो में वह सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) की आलोचना कर रही थी.
पूजा मोरे-जाधव की पुणे नगर निगम चुनाव से उम्मीदवारी BJP ने वापस ले ली है. सहयोगी RPI कोटे से मिली टिकट पुराने वीडियो के कारण रद्द कर दी गई है. जो वीडियो सामने आया उसमें पूजा मोरे सीएम देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करती दिख रही थीं. ये वीडियो मराठा आरक्षण आंदोलन के समय की है.इस वीडियो में की गईं टिप्पणियां अब विवाद का कारण बनीं है. हालांकि मोर-जाधव ने इसे सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार बताया और कहा कि टिप्पणियां किसी और की थीं. उन्हें गलत जोड़ा गया है.
बीजेपी उम्मीदवार का वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री और और पुणे से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल ने इस बात पुष्टि की कि पूजा जाधव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. हालांकि पूजा मोरे ने खुद ही नामांकन वापस लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि वे केवल सोशल मीडिया ट्रोल का शिकार हुई हैं. इसी वजह से उन्हें नामांकन वापस लेना पड़ा है.
नामांकन पत्र वापस लेने को लेकर पूजा ने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर मेरे बारे में गलत जानकारी फैलाई गई. यह दिखाने की कोशिश की कि मैं बीजेपी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती हूं.जिस तरह से ट्रोलिंग हो रही है उसको देखते हुए, मैंने सोच-समझकर अपना नामांकन वापस लिया है.उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सीएम के बारे में कुछ भी नहीं कहा था, हालांकि उनके नाम को जोड़कर दिखाया जा रहा है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved