img-fluid

Cannes 2025: आज से शुरू होगा कान फिल्म फेस्टिवल, आलिया करेंगी डेब्यू; ऐश्वर्या राय सहित बड़े सितारे आएंगे नजर

May 13, 2025

डेस्क. प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आगाज आज (start today) से हो रहा है तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।। 78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक आयोजित होगा। इसमें देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शामिल होंगी। भारतीय फिल्म (Indian Film) जगत के भी कई चर्चित चेहरे अलग-अलग श्रेणियों में फिल्म फेस्टिवल में रौनक बिखरेंगे। इस फेस्टिवल को कब और कहां देखा जा सकता है? जानिए पूरी डिटेल

कब शुरू होगा, कब और कहां देख सकेंगे?
कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कान में होता है। इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 1946 से हुई। प्रतिष्ठित 78वां कान फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा। इन 12 दिनों में इस फेस्टिवल में कुछ ग्रैंड फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, कुछ हस्तियां रेड कार्पेट पर जलवा दिखाएंगी। दर्शक इस फिल्म फेस्टिवल को कान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दोपहर 13 मई दोपहर 2:30 बजे से लाइव देख् सकेंगे। वहीं ओपनिंग सेरेमनी रात 10:45 बजे शुरू होगी।


जूरी सदस्यों में शामिल पायल कपाड़िया
इस बार यह भारतीय सिनेमा के लिए कान में गर्व का पल है। दरअसल, पिछले साल की ग्रैंड प्रिक्स विजेता फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की निर्देशक पायल कपाड़िया इस बार कान फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में शामिल हैं।

आलिया का कान में डेब्यू
78वें कान में आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन और फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया सहित कई चर्चित भारतीय फिल्म हस्तियां अलग-अलग श्रेणियों में भाग लेंगी। यूं तो इस फिल्म फेस्टिवल में सबकी निगाहें ऐश्वर्या राय पर रहती हैं। वे करीब 20 साल से भी अधिक समय से इस फेस्टिवल में हिस्सा लेती आ रही हैं। मगर, इस बार आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। आलिया भट्ट इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं। वे कान के रेड कार्पेट पर लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर नजर आएंगी। इनके अलाव जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला के भी शामिल होनी की खबर है।

शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी लेंगी हिस्सा
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। वहीं, अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर मार्चे डु फिल्म कैटेगरी में होने वाला है। वे भी फेस्टिवल में हिस्सा ले सकते हैं।

नीरज घेवन की ‘होमबाउंड’ की कास्ट
इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ का भी चयन हुआ है। फेस्टिवल में फिल्म की कास्ट मौजूद रहेगी। निर्माता करण जौहर भी शामिल होंगे। इनके अलावा दोनों मुख्य कलाकार जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत होगा।

कान में पहली बार दिखाई गई यह भारतीय फिल्म
1946 में जब कान की शुरुआत हुई थी तभी से भारतीय फिल्में वहां दिखाई जाने लगी थीं। कान में सबसे पहले भारतीय फिल्म ‘नीचा नगर’ दिखाई गई थी। फिल्म ‘नीचा नगर’ ने पहली बार अपनी उपस्तिथि कान में दर्ज कराई थी। इस फिल्म को ‘ग्रांड प्रिक्स डू फेस्टिवल इंटरनेशनल डू फिल्म’ के अवार्ड से नवाजा गया था। बता दें कि ग्रांड प्रिक्स कान फिल्म फेस्टिवल का एक पुरस्कार है, जो प्रतिस्पर्धी फीचर फिल्मों में से एक को फेस्टिवल की ज्यूरी द्वारा दिया जाता है।

Share:

  • Jammu Kashmir: शोपियां में लगे पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, एजेंसियों ने रखा 20 लाख का इनाम

    Tue May 13 , 2025
    जम्मू. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) के शोपियां (Shopian) जिले के कई इलाकों में पोस्टर (Posters ) लगाए गए हैं। आतंकियों की सूचना सुरक्षा बलों को देने वाले को 20 लाख का इनाम भी दिया जाएगा। तीनों पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved