मुंबई (Mumbai) । कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023 ) इस समय चल रहा है। फिल्म गाला के 76वें संस्करण के लिए कई भारतीय हस्तियां फ्रेंच रिवेरा पहुंच चुकी हैं। फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली सेलेब्स में सनी लियोनी (Sunny Leone) भी हैं। अभिनेत्री ने अपने कान्स 2023 लुक की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की। सनी लियोन (Sunny Leone) ने हरे रंग के वन-शोल्डर थाई-स्लिट गाउन में हुस्न का जलवा बिखेरा। इस आउटफिट में सनी लियोनी समंदर किनारे फोटोशूट करवाती नजर आ रहीं हैं। उन्होंने साटन गाउन को कम से कम एक्सेसरीज के साथ पेयर किया और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं।
गौरतलब है कि अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म कैनेडी के प्रीमियर के लिए फिल्म समारोह में भाग ले रही हैं, जिसे कान्स 2023 में आउट ऑफ कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाया जा रहा है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म एक नोयर थ्रिलर है, जिसमें राहुल भट मुख्य भूमिका में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved