मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में रेड कार्पेट पर अब तक कई भारतीय और विदेशी कलाकार और मशहूर हस्तियों ने अपने अलग अंदाज से जलवा बिखेरा। लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार भी कानपुर की नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने अपने लुक से सबको हैरान किया। नैंसी ने पहले दिन गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाला फिटेड गाउन पहना और अपने लुक से सबको चौंकाया। वहीं, दूसरे दिन नैंसी ने एक बेहद ग्लैमरस शॉर्ट क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहनी और रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी। लेकिन, अब नैंसी त्यागी के इस लुक को लेकर फेमस सिंगर नेहा भसीन ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने नैंसी के फैंस को निराश कर दिया है।
नैंसी त्यागी ने कॉपी किया नेहा भसीन का लुक ?
नेहा भसीन ने इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैंसी त्यागी पर आरोप लगाया है कि नैंसी ने कथित तौर पर अपने जिस कान्स 2025 आउटफिट को खुद से सिला हुआ बताया है, वह कॉपी है। नेहा ने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट पर नैन्सी द्वारा पहने गए कोर्सेट की तस्वीर शेयर की और साथी ही कुछ महीने पहले खुद पहने गए कोर्सेट की भी तस्वीर की और दोनों के बीच की समानताओं पर से पर्दा उठाया।
ये हमारा डिजाइन है- सुरभि गुप्ता
सुरभि गुप्ता ने स्पष्ट किया कि भले ही नैन्सी ने ड्रेस को पर्सनल टच देने के लिए एक केप एड किया हो, लेकिन उन्होंने जो कॉर्सेट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वो उनके स्टोर की ही थी। सुरभि ने कहा- “ये कोई कोलाबोरेशन नहीं था। उन्होंने इसे खरीदा, इसलिए बेशक वह इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती हैं – लेकिन यह हमारा डिजाइन है।”
मां को डेडिकेट किया था लुक
बता दें, नैन्सी त्यागी DIY ड्रेस बनाने और पहनने के लिए फेमस हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कान्स लुक को लेकर एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन पोस्ट किया था। इसी के साथ उन्होंने Brut के साथ बातचीत में भी इस ड्रेस को यह कहते हुए अपनी मां को डेडिकेट किया कि ये उनकी मां का फेवरेट कलर है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसे बनाने में उन्हें 25 दिन का समय लगा था। जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही थी, लेकिन अब नेहा भसीन के दावे के बाद इंफ्लूएंसर के फैन निराश हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved