
नई दिल्ली । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Punjab Chief Minister) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की (Met) ।
दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को मुलाकात के दौरान पंजाब के राजनीतिक हालात और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पंजाब से जुड़े मुद्दों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ सार्थक बैठक हुई।”
बता दें कि भाजपा पंजाब में अपने राजनीतिक जनाधार को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में अकाली दल की फिर से एनडीए गठबंधन में वापसी को लेकर बातचीत जारी है। दूसरी तरफ पार्टी अपने कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी भी कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved