img-fluid

अंतिम टेस्ट से बाहर हुए कप्तान बेन स्टोक्स, 4 बदलाव के साथ ओवल में उतरेगा इंग्लैंड

July 30, 2025

नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत (India) के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट मैच (Test Match) से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स के कंधे में चोट है. भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार (31 जुलाई) से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मेजबान ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं. दाहिने कंधे में चोट के कारण स्टोक्स नहीं खेलेंगे वहीं स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ पेसर ब्रायडन कार्स भी आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है. उसकी कोशिश आखिरी टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की है वहीं भारत बराबरी के इरादे से उतरेगा.


इंग्लैंड के लिए यह एक बड़ा झटका है. क्योंकि फॉर्म में चल रहे इस स्टार को तीसरे और चौथे टेस्ट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में 304 रन बनाए हैं, जिसमें मैनचेस्टर में लगाया गया एक शतक भी शामिल है. उन्होंने 25.24 की औसत से 17 विकेट लिए हैं, जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्याद विकेट हैं, जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं.

भारत का ओवल में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है. भारतीय टीम को 1971 में यहां पहली जीत मिली थी. तब भारती के कप्तान अजीत वाडेकर थे. उसके 50 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2021 में ओवल में टेस्ट मैच जीती थी.

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ⁠जैक क्रॉली, बेन डकेट, ⁠ओली पोप (कप्तान), जो रूट, ⁠हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, ⁠जोश टंग.

Share:

  • 2 देवरों का शिकार बनी भाभी, सास ने नशीली दवा देकर दिया साथ

    Wed Jul 30 , 2025
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला (Women) ने अपने दो देवरों (Brothers-in-Law) और सास (Mother-in-Law) पर आरोप लगाए हैं. मुरैना (Morena) की रहने वाली इस विवाहिता (Married Woman) ने पुलिस (Police) के पास शिकायत दर्ज की है कि उसके देवर, सोनू जादौन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved