
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या(hardik pandya) एक असली योद्धा है…ये बात उन्होंने राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के खिलाफ हुए IPL 2025 के 50वें मैच के दौरान साबित करके दिखाई। टॉस के दौरान हर किसी ने देखा था कि उनकी दाईं आंख के ऊपर चोट लगी हुई थी, मगर इसके बावजूद उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बताया जा रहा है कि मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक को यह चोट लगी थी, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 7 टांके लगे थे। ऐसी चोट के बावजूद उनका मैच खेलना टीम के प्रति उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 23 गेंदों पर 48* रनों की धुआंधार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया।
पांड्या की इस कमिटमेंट को देख फैंस को विराट कोहली की याद आ गई जब 2016 में उन्होंने हाथ पर 8 टांके लगे होने के बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ शतकीया पारी खेली थी।
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जो 48 रनों की नाबाद पारी खेली, उसके लिए उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। यह अवॉर्ड उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ शेयर किया जिन्होंने भी 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे।
Captain Hardik Pandya has 7 stitches in his left eyes and he still played today's match and he scored 48*(23) & picked 1 wicket as well.
– JUST STAND & SALUTE TO THIS MAN, HARDIK PANDYA. 🙇🫡 pic.twitter.com/zFekyAMeom
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 1, 2025
कैसा रहा RR बनाम MI मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और राइल रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved