
अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेले जाने वाले आगामी डे-नाइट टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) ने आज नेट प्रक्टिस की और जमकर पसीना बहाया।
कोहली (Kohli) ने तीसरे टेस्ट (third Test ) मैच से पहले ट्विटर पर वर्कआउट करते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, “कंसिस्टेंसी इज द की”।
बता दें कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है और अब दोनों टीमें गुलाबी गेंद के टेस्ट में एक-दूसरे के सामने होंगे, जो 24 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।
मोटेरा स्टेडियम में आगामी डे-नाइट टेस्ट के लिए भारतीय और इंग्लैंड दोनों टीमें गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई हैं। श्रृंखला का चौथा टेस्ट भी मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved