img-fluid

पहली ही सीरीज में थके कप्तान शुभमन गिल, बोले- यह शारीरिक कम. मानसिक थकान ज्यादा

July 23, 2025

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Indian captain Shubman Gill) को अपनी कप्तानी की पहली ही सीरीज में अग्निपरीक्षा (Acid Test) से गुजरना पड़ा है, जहां इंग्लैंड (England) के खिलाफ अब तक तीनों टेस्ट काफी करीबी रहे हैं, जिनमें आखिरी दिन नतीजा निकला है। हालांकि, अपनी पहली सीरीज के बीच में ही शुभमन गिल (Shubman Gill) थका हुआ महसूस (Feeling tired) कर रहे हैं। गिल ने कप्तान के तौर पर इसे शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक थकान करार दिया है।


यह सीरीज अब तब बेहद करीबी रही है और लॉर्ड्स में मैदान (Lord’s ground) पर हुए दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनाव ने प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन शुभमन गिल अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्हें अगले दो टेस्ट में किस्मत का अधिक साथ मिलने की उम्मीद है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है।

गिल ने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो शारीरिक रूप से यह कम थकाऊ रहा है, मानसिक रूप से ज्यादा थकाऊ है। जब आप एक खिलाड़ी के रूप में वहां होते हैं तो आप बस मुकाबले के बारे में ही सोच रहे होते हैं। आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं, गेंद आपके पास आने का इंतजार कर रहे होते हैं। जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है। आप दूसरे के बारे में भी सोचते हैं। इसलिए आप मानसिक रूप से खेल से अधिक जुड़े होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि मानसिक रूप से यह ज्यादा थकान भरा रहा है, शारीरिक रूप से यह वास्तव में कम थकाऊ रहा है।’’ शुभमन गिल को इस सीरीज से ठीक पहले भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, जो आखिरी सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह फिटनेस और वर्कलोड के कारण कप्तानी से दूर रहे। ऐसे में बीसीसीआई ने इस युवा खिलाड़ी के कंधों पर कप्तानी का बोझ डाला, जिसे अब तक उन्होंने अच्छी तरह संभाला है।

Share:

  • जब उपराष्ट्रपति ने दे दिया था इस्तीफा, राष्ट्रपति की भी हो गई थी मौत; फिर किसने संभाली थी अहम जिम्मेदारी?

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । बात 1969 की है, जब देश पहली बार उपराष्ट्रपति(Vice President) के इस्तीफे (Resignation)का गवाह बना था। जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे से ठीक 56 साल पहले। इस बार भी उसी तरह की स्थितियां बनी हैं लेकिन आधी-अधूरी और वजह एकदम अलग। मौजूदा मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पद पर बनी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved