img-fluid

कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल इंट्रा स्क्वॉड मैच में चमकें, जड़े शानदार अर्धशतक

June 14, 2025

नई दिल्‍ली । शुभमन गिल (Shubman Gill)की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) को 20 जून से मेजबान इंग्लैंड (Host England)के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज(5 match test series) खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी है। अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारत के पास एकमात्र इंट्रा स्क्वॉड मैच है। इस मैच का आगाज 13 जून से बेकेनहैम में हो चुका है। मुकाबला बंद दरवाजों के पीछे हो रहा है जिस वजह से इसका लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है और ना ही स्कोरबोर्ड से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आ रही है। हालांकि बीसीसीआई ने दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में बताया है।


बीसीसीआई के X पर किए गए पोस्ट के अनुसार इंडिया वर्सेस इंडिया ए इंट्रा स्क्वॉड के पहले दिन बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल चमकें। दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने महफिल लूटी। ठाकुर ने अपने इस प्रदर्शन के जरिए प्लेइंग XI में शामिल होने की दावेदारी पेश की है।

बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा, “बेकेनहम…इंट्रा-स्क्वाड गेम में एक ठोस शुरुआती दिन! केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के लिए अर्धशतक, शार्दुल ठाकुर ने विकेट लिए।”

एक तस्वीर में नॉन स्ट्राइकर एंड पर यशस्वी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने पोस्ट में उनका कोई जिक्र नहीं किया है, ऐसे में समझा जाता है कि वह इस मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल का यह पहला इंग्लैंड दौरा है। यहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए यह युवा बल्लेबाज पहले ही इंग्लैंड आ गया था। जायसवाल ने इंडिया ए के लिए दो मैच खेले, मगर वह उसमें भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए।

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था। उसके बाद चोट के चलते वह टीम से बाहर रहे। हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उनका चयन टीम में नहीं हुआ था।

अब इंग्लैंड दौरे के लिए जब उन्हें टीम में चुना गया है तो उनका कॉम्पिटिशन नीतीश कुमार रेड्डी से हैं, जो एक नए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा गेंदबाजी तो नहीं की, मगर शतक जड़ जरूर टीम को नया विकल्प दिया। अब देखना होगा कि गिल और गंभीर की जोड़ी 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में किसे चुनती है।

बता दें, गौतम गंभीर इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं है। वह मेडिकल इमरजेंसी के चलते टीम का साथ छोड़ वापस भारत लौट आए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि उनकी मां को हार्ट अटैक आया है।

Share:

  • साहब! मेरे बेटे को मार देगी बहू, आजकल बीवियां मार देती हैं; MP में एक मां की SP से गुहार

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में एक मां अपने शादीशुदा बेटे(Married sons) को लेकर एसपी ऑफिस(SP Office) पहुंच गई। मां का कहना है कि उसने अपने बेटे की शादी(son’s marriage) एक माह पहले शादी की थी। कुछ ही दिनों बाद पता चला कि उसका संबंध किसी और से भी है। उन्हें डर है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved